E Shram Card : श्रम कार्ड : श्रम कार्ड धारको को मिलेंगे 3000 रुपये देखे किसे मिलेंगे में पैसे, और इसके लिए कैसे अप्लाई करें

By: Saurabh Ninawe

On: October 24, 2025

Follow Us:

Job Details

E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply

E Shram yojana registration, ई-श्रम योजना, E Shram Card Online Apply 2022, ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं? : E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply: क्या आप भी एक मजदूर  व श्रमिक है और 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपयो का पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को हर हाल में अन्त तक पढ़ना चाहिए क्योंकि हम, अपने इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

E Shram Card

हम, आपको बता दें कि, E Shram Card 3000 Pension Yojana 2022 के तहत देश से भी पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपय प्रतिमाह का पेंशन ( Per Month Pension )  प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सामाजिक व आर्थिक विकास ( Social and Economical Development ) होता रहें और इसीलिए हम, आपको पी.एम श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन की पूरी प्रक्रिया बतायेगे।

अऩ्त, हमारे सभी श्रमिक सीधा इस लिंक – https://eshram.gov.in/ पर क्लिक करके पूरी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है और योजना के तहत 3000 रुपयो का पेंशन प्राप्त कर सकते है।

E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply – संक्षिप्त परिचय

विभाग का नामश्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
योजना का नामE Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply
योजना का प्रकारसरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता हैदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक आवेदन कर सकते है
योजना का लाभ3000 रुपयो का मासिक पेंशन मिलेगा और अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा
योजना में आवेदन का माध्यमजन सेवा केद्र की मदद से आवेदन करेंस्वयं से ऑनलाइन जाकर आवेदन करें
Official WebsiteClick Here
Helpdesk No14434

E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply

हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी श्रमिको व मजदूर भाई – बहनो का स्वागत करते हुए E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply करने की पूरी जानकारी व योजना में आवेदन करने केे लिए जरुरी सभी योग्यताओं व दस्तावेजो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Benefits and Features of E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply?

यहां पर हम, अपने सभी श्रमिक भाई – बहनो को सीधे तौर पर बताना चाहते है कि, यदि वे E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply के तहत ऑनलाइन आवेदन करते है तो उन्हें सीधे तौर पर e shram portal के सभी लाभों व विशेषताओँ की प्राप्ति होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई- बहनो के सामाजिक व आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिएश्री. भूपेंद्र यादव ( केंद्रीय रोजगार मंत्री ) द्धारा आधिकारीक तौर पर e shram portal को Launch किया गया है,
  • हम, आपको बता दें कि, E Shram Card 3000 Pension Yojana 2022 के तहत देश से भी पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपय प्रतिमाह का पेंशन ( Per Month Pension )  प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सामाजिक व आर्थिक विकास ( Social and Economical Development ) होता रहें,
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई-बहनो के सामाजिक – आर्थिक विकास के साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए इसe shram portal पर कुल 38 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का National Database तैयार किया जायेगा जिसे सीधे श्रमिको के आधार कार्ड से लिंक्ड किया जायेगा,
  • e shram portal की मदद से सड़क पर कार्य करने वाले सभी असंगठित क्षेत्र /Un Organized Sector के श्रमिको जैसे कि – सब्जी व फल बेचने वाले, मोची, नाई व अन्य सड़क पर कार्य करने वाले श्रमिको को एक साथ एक मंच पर लाकर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा,
  • श्रमिको के सामाजिक – आर्थिक विकास के लिए e shram portal की मदद से सभी श्रमिको को कई प्रकार की सुविधायें प्रदान की जायेगी,
  • e shram portal की मदद से सभी श्रमिको को 12 Digit E Shram Card प्रदान किया जायेगा जिसकी Validity पूरे भारत में होगी,
  • e shram portal की मदद से सभी श्रमिको को उनके काम के आधार पर अलग – अलग वर्गो में, विभाजित किया जायेगा और फिर उन्हें रोजगार के नये – नये अवसर प्रदान किये जायेगे आदि।

उपरोक्त सभी लाभों व विशषताओँ की प्राप्ति आपको e shram portal से प्राप्त होगी।

E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply – किन योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ?

आइए अब हम, आप सभी को कुछ बिंदुओ की मदद से विस्तार से बतायेगे कि, हमारे सभी ई श्रम कार्ड धारको को निम्नलिखित सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा जो किइस प्रकार से हैं 

  • PM Shram Maandhan Yojana,
  • Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana,
  • PM Suraksha Bima Yojana,
  • Atal Pension Yojana,
  • PM Gramin Aawas Yojana,
  • PM Jan Aarogya Yojana etc.
  • MANREGA,
  • Deen Dayal Gramin Kaushal Yojana,
  • Deendayal Upadhyay Antayoday Yojana,
  • Prime MInister Kaushal Vikas Yojana,
  • PM Employment Generation Programme etc.

हमारे सभी श्रमिक भाई – बहन आसानी से उपरोक्त सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ई – श्रम कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply हेतु अनिवार्य Documents की सूची?

इस योजना मे, Online Apply करने के लिए हमारे सभी आवेदको को कुछ अनिवार्य Documents की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • श्रमिक का Aadhar Card,
  • Ration कार्ड श्रमिक का
  • श्रमिक का Income Certificate,
  • श्रमिक का Residential Certificate,
  • E Shram Card Online Apply 2021 के तहत श्रमिक का Date of Birth Certificate,
  • Bank Account Passbook, श्रमिक का
  • श्रमिक का Pass Port Photograph और
  • श्रमिक का Active Mobile Number आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पू्र्ति करके हमारे सभी श्रमिक इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

What is the Required Eligibility Criteria For E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply?

हमारे सभी श्रमिको को इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओँ की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक श्रमिक की आयु15 से लेकर 59 साल के बीच होनी चाहिए,
  • आवेदक श्रमिक, इनकम टैक्स ना भरता हो,
  • E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply के तहतश्रमिक EPFO and ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए,
  • श्रमिक, संगठित क्षेत्र में कार्य ना करता हो आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओँ की पूर्ति के बाद हमारे सभी श्रमिक इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply?

देश के हमारे सभी श्रमिक भाई – बहन इस ई-श्रम कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • E Shram Card 3000 Rs Pension Yojana Apply करन के लिए सबस पहले इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको Register on E Shram का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा –
  • इसके बाद आपके सामने Self Registration Page खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको इस Registration Formको सही से भरना होगा और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको Login ID and Password मिलेगा,
  • अब उसी Login ID and Passwordकी मदद से आपको पोर्टल में, Portal करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद हमारे सभी आवेदको के सामने इसका Application Formखुल जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यान से Scan करके Upload करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपकोसबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपने Application Form को जमा कर देना होगा और इसकी Receipt प्राप्त कर लेनी होगी आदि।


उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस योजना में, ऑनालइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

ई श्रम कार्ड धारक 3000 पेंशन के लिए पी.एम श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे सभी ई श्रम कार्ड धारको को कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • ई श्रम कार्ड के तहत प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे, आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आने के बाद आपकोप्रतिमाह 3000 रुपयो के पेंशन के लिए Register on maandhan.in का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
E Shram Card 3000
  • इस पेज पर आपको बीच में ही Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana का विकल्प मिलेगा और इसी के नीचे आपको Click Here to apply now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आने के बाद आपकोSelf Enrolment  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एकपॉप – अप खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कुछ समय बाद आने के बाद OTP को भी दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इसकाआवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
  • इसके बाद आपकोसबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना होगा,
  • इसके बाद अब आपकोMandate Form को डाउनलोड करने के लिए कहा जायेगा जिसे आपको डाउनलोड करना होगा,
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसMandate Form को ध्यान से भरना होगा और
  • अन्त में, आपको उसी पोर्टल पर इसMandate Form को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा और
  • आपको पहले महिेने की योगदान राशि का ऑनलाइन भुगतान करना होगा और
  • अन्त मे, आपकोप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन कार्ड प्रदान किया जायेगा जिसे आपको प्रिंट – आउट करके प्राप्त कर लेना होगा आदि।

Saurabh Ninawe

My name is Saurabh and i have 7 years of experience in education industry. in this Sarkari Job blog I provide information about the Jobs, Result, Yojana and many more.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment